इंदौर. शहर में पुलिसवालों के साथ बदसलूकी की दो घटनाएं सामने आईं। संवेदनशील चंदन नगर इलाके में मंगलवार शाम पुलिस के गश्ती वाहन को रोककर जवानों से बदसलूकी की गई। उन पर पत्थर बरसाए गए। पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम नासिर, इमरान, सलीम और समीर हैं। एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि चंदन नगर इलाके में पुलिस का गश्ती वाहन घूम रहा था, इसी दौरान कुछ लोग वैन में सवार होकर कहीं जाने की तैयारी में थे। पुलिस जवान ने जब वाहन को चेकिंग के लिए रोका तो इसमें सवार आरोपियों ने पथराव कर दिया। जवान ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस फौरन हरकत में आई और राजेंद्र नगर सीएसपी, अन्नपूर्णा एएसपी मनीष खत्री की टीम ने 60 पुलिसकर्मियों के साथ इलाके में दबिश दी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं।
पुलिस ने लोगों से अंदर जाने को कहा तो पत्थर बरसाए,इंदौर में कोरोना वॉरियर्स पर फिर हमला